डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर देश के प्रथम उद्योगमंत्री व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शर्मा ने राष्ट्र निर्माण में डॉ. मुखर्जी के अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. मुखर्जी एक विचारक ही नहीं, बल्कि महान कर्मयोगी थे। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

शर्मा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन हमें राष्ट्र हित को सर्वापरि मानने की प्रेरणा देता है। उनके आदर्श और सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर हम एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।

यह भी पढ़े : 10 हजार गांवों में बीपीएल परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का हो रहा काम: भजनलाल शर्मा