मुख्यमंत्री की तैयारी : प्रधानमंत्री की सभा के लिए जायजा लेने की तैयारी”

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर आएंगे। वे यहां देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। मोदी के साथ ही रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव यहां का दौरा करेंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री के दाैरे से पहले व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शनिवार को बीकानेर का दौरा करेंगे। पीएम मोदी के आने की सूचना के बाद से ही जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और एसपी कावेंद्र सिंह सागर देशनोक में डेरा डाले हुए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार को बीकानेर के दौरें पर रहेंगे। वे वहां उस स्थलों पर व्यवस्था जायजा लेंगे जहां पर पीएम मोदी का कार्यक्रम तय हुआ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशनोक में बने आधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। देशनोक के साथ ही बीकानेर के लालगढ़ में भी नया रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है उसका उद्घाटन भी कर सकते हैं। उसको लेकर शनिवार को सीएम व्यवस्था देखकर तय कार्यक्रम में शामिल करवा सकते हैं।

इस मौके पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव केंद्रीय मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुनराम मेघवाल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन की सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव देशनोक करणी माता के दर्शन करेंगे। गौरतलब है कि देशनोक में करणी माता का भ्वय मंदिर जो की पूरे राजस्थान गुजरात और हरियाणा पंजाब वासियों का आस्था का केन्द्र हैं। यहां पर नवरात्र में आस्था और अलग-अलग विचारों का महासंगम देखने को मिलता हैं। मुख्यमंत्री शनिवार को करणी माता के भी दर्शन करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शनिवार दोपहर 12:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर दोपहर 1:10 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री यहां से दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1:35 बजे रिद्धि सिद्धि भवन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3:35 बजे यहां से प्रस्थान कर सायं 4 बजे पलाना गांव में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात यहां से सायं 5 बजे प्रस्थान कर सायं 5:10 बजे देशनोक के करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री करणी माता मंदिर से सायं 5:30 बजे प्रस्थान कर, देशनोक में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। यहां से सायं 6:30 बजे प्रस्थान कर सायं 7:15 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा सायं 7:20 बजे जयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।