
जयपुर। मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने शनिवार प्रातः 10ः30 बजे शासन सचिवालय परिसर में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के रूप में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलवायी।
मुख्य सचिव ने शासन सचिवालय में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता के रूप में राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलायी। मुख्य सचिव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र को नमन् किया।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ के दौरान शासन सचिवालय के परिसर में कार्मिक सचिव हेमन्त गेरा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन, कार्मिक विभाग के मुख्य शासन सचिव रविन्द्र गोस्वामी, राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष मेघराज पंवार, सूचना जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक (प्रशासन) महेश शर्मा, शासन सचिवालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक महेश शर्मा ने जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों एवं कमचारियों को भी शपथ दिलवाई।
यह भी पढ़ें-पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को राज्यपाल की श्रद्धांजलि