
लर्निंग स्टेप स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित करीब दो हजार परिवारों ने एक साथ खनकार डांडिए
जयपुर। सोडाला स्थित बाल निवास और एस. बी. गार्डन में सोमवार को लर्निंग स्टेप स्कूल के छात्र-छात्राओं ने डांडिया नाइट महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें लर्निंग स्टेप स्कूल के छात्र-छात्रओं सहित करीब दो हजार परिवारों ने एक साथ डांडिया खनकाए। जिसमें बॉलीवुड और गुजराती गरबा गीतों पर दर्शक झूम उठे। महोत्सव में लर्निंग स्टेप स्कूल के बच्चों ने लाइव परफॉरमेंस देकर वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। सभी ने महोत्सव का जमकर लुत्फ उठाया।
लर्निंग स्टेप स्कूल के निदेशक अभिषेक गुप्ता ने बताया कि महोत्सव में शहरवासियों ने जमकर बॉलीवुड और गुजराती गीतो पर डांडिया खनकाए। यह इस क्षेत्र का सबसे बड़ा डांडिया महोत्सव था।
कार्यक्रम का आरंभ मां दुर्गा की महाआरती से शुरू हुआ और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी करवाया गया। डांडिया महोत्सव में बच्चों और आए हुए लोगों ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन, स्टेज शोज, गेम्स, डांस फ्लोर, लाइव म्यूजिक, फूड स्टाल और जीते हुए लोगो को गिफ्ट हैम्पर्स, प्राइजेस आदि को लोगो को जमकर लुत्फ उठाया। गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतापसिंह खाचरियावास रहे।
कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट डॉ. मनप्रीत तनेजा, (Mrs India Glam winner, Mrs. India Gorgeous Diva Actor and Model) जो कि कई सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रताप सिंह खाचरियावास जी (कैबिनेट मंत्री), दशरथ सिंह जी (पार्षद वार्ड नं- 42), अमिता मधुप जी अखिल भारतीय बुनकर मंच अध्यक्ष (राजस्थान), अतिथि राजेंद्र कुमार शर्मा जी (डीईओ), श्याम सुंदर सिंह जी (एसीपी सिविल लाइन्स), ओम प्रकाश गौड़ सिंह जी (सीबीईओ) जयपुर पश्चिम, राजेश जी (एसएचओ) सोडाला, अशोक जी (सदर इंस्पेक्टर) रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने विद्यालय और विद्यालय की टीम की सराहना की। जिनके सहयोग से क्षेत्र का सबसे बड़ा महोत्सव सफलता की बुलंदियों तक पहुंचा।