
बीजिंग। चीन ने अमेरिका पर विदेशी कंपनियों को दबाने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम उन गलत कार्यों का दृढ़ता से विरोध करते हैं।
अमेरिकी सरकार को बाजार की अर्थव्यवस्था और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के सिद्धांतों का सम्मान करना चाहिए। विदेशी कंपनियों का दमन करने की कार्रवाई को बंद कर उन्हें अमेरिका में एक खुला, निष्पक्ष और भेदभावपूर्ण रहित माहौल मुहैया कराना चाहिए।