काठमांडू। नेपाल के साथ बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) कार्यान्वयन समझौता पर हस्ताक्षर करने के बाद अब उसे जल्द से जल्द लागू करने के लिए चीन की तरफ से दबाव बनाया जाने लगा है। नेपाल दौरे पर आये चीनी संसद के उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात करके बीआरआई परियोजना को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कहा है।
चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (संसद) की स्थायी समिति के उपाध्यक्ष शियाओ जी के नेतृत्व में नेपाल आए चीनी प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों देशों के बीच हुए बीआरआई समझौते के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं को लेकर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ओली के प्रमुख सलाहकार विष्णु रिमाल ने कहा कि चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ बीआरआई परियोजना शुरू किए जाने को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि नेपाल की तरफ से इन परियोजनाओं को जल्द शुरू किए जाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई गई।
प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक के दौरान चीनी प्रतिनिधिमंडल ने 16 मई से काठमांडू में आयोजित होने वाली “सागरमाथा संवाद” की सफलता के लिए चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने शुभकामनाएं दीं। चीनी संसद के उपाध्यक्ष ने कहा कि चीन दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने के लिए तैयार है। शियाओ जी ने पिछले दिसंबर में प्रधानमंत्री ओली की चीन यात्रा को याद करते हुए नेपाल के विकास और समृद्धि के लिए चीन के सहयोग से अवगत कराया।