चीनी मीडिया लगातार फिलस्तीन के पक्ष में बोल रहा, इजराइली दूतावास ने सोशल मीडिया पर जताया कड़ा विरोध

परेशान करने वाली इजराइल और फिलस्तीन के बीच संघर्ष जारी है। वही, इस मसले पर चीन खुले तौर पर फिलस्तीन के समर्थन में आ गया है। चीन की मीडिया भी लगातार फिलस्तीन के पक्ष में बोल रहा है। इसी को लेकर अब इजराइली दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कड़ा विरोध जताया।

इजराइली दूतावास ने अपने पोस्ट में कहा है, हम उम्मीद करते हैं कि यहूदियों का दुनिया पर नियंत्रण वाला सिद्धांत अब पुराना हो चुका होगा।

जाहिर है कि ये सिद्धांत एक साजिश के तौर पर लाया गया। दुर्भाग्य से यहूदी विरोधी चेहरा फिर से सामने आया है। सरकार नियंत्रित चीन की मीडिया का खुलेआम यहूदी विरोधी कवरेज परेशान करने वाली है।

‘ऑक्सीजन ऑन व्हील’ से बचा सकेंगे अब जिंदगियां