चूरू जिला कलेक्टर ने सिधमुख में बिजली पानी समस्या की जनसुनवाई की

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी

सादुलपुर। राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में सिद्धमुख कस्बे में जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने और मौके पर उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सिद्धमुख तहसील क्षेत्र में आमजन से पानी सप्लाई की जानकारी ली तथा उन्होंने पानी की सप्लाई व्यवस्था का भी अवलोकन कर पानी से संबंधित शिकायतों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए।

आमजनों के परिवादों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने सिद्धमुख पंचायत मुख्यालय के आईटी केन्द्र पर जलदाय विभाग व विधुत विभाग के अधिकारियों व राजगढ़ उपखण्ड अधिकारी शुशील कुमार सैनी,सिद्धमुख तहसीलदार दसरथ मीणा, सिद्धमुख सरपंच महावीर जांगिड़ की उपस्थिति में मीटिंग ली।

जनसुनवाई में पंचायत के विभिन्न गांवों के परिवादी अपने अभाव अभियोग लेकर जिला कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुए। सिद्धमुख ग्राम पंचायत द्वारा कलेक्टर को सिद्धमुख में सुचारू बिजली सप्लाई, कांजण पंम्प हाऊस पर नया पंम्प सेट लगवाने, सिद्धमुख कस्बे से निकलने वाले बाईपास सडक़ को ओवर ब्रिज के रूप में बनवाने, सिद्धमुख कस्बे को जल स्वावलंबी योजना से जोडऩे की मांग की।

जिस पर कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए सिद्धमुख कस्बे में बिजली सप्लाई के लिए चार जोन में विभाजित करने, कांजण पंम्प हाऊस पर पुराने पम्प सेट को बदलकर उच्च क्षमता वाला पंम्प सेट लगवाने के आदेश दिए तथा सिद्धमुख कस्बे में बिजली सप्लाई सुचारू रखने के लिए अधिकारियों को पाबंद किया। वहीं पानी सप्लाई भी सोमवार तक सभी समस्याओं का निराकरण कर सुचारू रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार, रामकुमार सिहाग, आपणी योजना कमेटी अध्यक्ष रामकिशन चान्दोरा, संजय खुडिय़ा, एडवोकेट रामनिवास बिरथलीय, मांगीलाल शर्मा, संजय महला, रामलाल रतिवाल, बाबूलाल ओमप्रकाश किरोड़ीवाल सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लोग उस्थित रहे।