नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हंगामा: कई नेता हिरासत में, दिल्ली के कई क्षेत्रों में इंटरनेट, कॉलिंग बंद

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज देशभर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन जारी है। लेफ्ट पार्टियों ने गुरुवार को भारत बंद का आह्वान किया है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए देश के कई हिस्सों में धारा 144 लगाई गई है। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के कई हिस्सों में बड़े प्रदर्शन की संभावना है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जो प्रदर्शन जारी है, उसके कारण यहां जाम की स्थिति पैदा हो गई है। दिल्ली को नोएडा से जोडऩे वाले महामाया फ्लाईओवर से नोएडा गेट तक करीब 3 किमी लंबा जाम लग गया है।

कई नेता हिरासत में

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे दिल्ली में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, उमर खालिद समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। इससे पहले बेंगलुरु में रामचंद्र गुहा, लालकिला क्षेत्र में योगेंद्र यादव को भी हिरासत में ले लिया गया था।

कई क्षेत्रों में इंटरनेट बंद

अभी तक एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो ने दिल्ली में मोबाइल इंटरनेट, कॉलिंग, एसएमएस की सुविधा बंद होने का ऐलान किया है। वहीं मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग, बवाना, वसंत विहार, बाराखंभा रोड, मंडी हाउस मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है। दिल्ली में अबतक तीन दर्जन से अधिक मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है।