भगवान जगन्नाथ का नगर भ्रमण शुरू, आरती में शमिल हुए गृहमंत्री शाह 

भगवान जगन्नाथ
भगवान जगन्नाथ

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोने की झाडू से की भगवान जगन्नाथ के रथ की सफाई

अहमदाबाद। आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया पर रविवार सुबह 7 बजे अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की147वीं रथयात्रा परंपरा के साथ नगर भ्रमण के लिए निकली। सुंदर और आकर्षक रथों पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलराम श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे हैं। परंपरा के अनुसार सुबह 4 बजे मंगला आरती हुई जिसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह परिवार के साथ शामिल हुए। वहीं, सुबह 7 बजे सोने के झाड़ू से मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने रथ की सफाई की। इस दौरान हजारों लोग सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर भगवान की एक झलक पाने को बेताब दिखे।

146 साल से निकाली जा रही है रथ यात्रा

अहमदाबाद के जमालपुर स्थित जगन्नाथ का मंदिर करीब 460 साल पुराना है। यहां पिछले 146 साल से आषाढ़ी शुक्ल पक्ष दूज पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। इस साल 147वीं रथयात्रा निकाली गई है। यात्रा में 18 हाथी, 30 अखाड़ा, 101 ट्रक और 18 भजन मंडलियां शामिल हैं।

आरती में शमिल हुए गृहमंत्री शाह 
आरती में शमिल हुए गृहमंत्री शाह

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वहीं, वार्षिक रथयात्रा के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं जिसके तहत 18,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नियंत्रण कक्ष से जुड़े 1,733 बॉडी-वॉर्न कैमरा का उपयोग करके रथ यात्रा पर कड़ी नजर रख रहे हैं। 16 किलोमीटर लंबी यात्रा के मार्ग पर 47 स्थानों पर 20 ड्रोन और 96 निगरानी कैमरे लगाए गए हैं। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के पूरे रास्ते पर दुकानदारों द्वारा लगाए गए लगभग 1,400 सीसीटीवी कैमरों का भी निगरानी के लिए उपयोग किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को पेश करेंगी बजट