काजड़ा के ऐतिहासिक तालाब की सफाई कार्य का हुआ शुभारंभ

झुंझुनू सूरजगढ़. काजड़ा ग्राम पंचायत के ऐतिहासिक तालाब व गऊ घाट की सफाई का शुभारंभ किया गया। शिक्षाविद मनजीत सिंह तंवर ने बताया कि मंगलवार को कोलकाता प्रवासी काजड़िया परिवार के द्वारा निर्मित विशाल व ऐतिहासिक तालाब व गऊ घाट की सफाई कार्य का शुभारंभ भगवती प्रसाद केडिया व गांव के युवाओं द्वारा फावड़ा चलाकर किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से यह ऐतिहासिक व पौराणिक तालाब सफाई व देख रेख के अभाव मे हालत जीर्ण शीर्ण होने से आधा तालाब कीचड़ से भरा हुआ है।

पंचायत के युवाओं एवं भगवती प्रसाद केडिया के सहयोग से तालाब की सफाई का कार्य हो रहा है। सफाई होने के बाद तालाब के जीर्णोद्धार में भामाशाहों का सहयोग लिया जाएगा। भामाशाह केडिया ने कहा कि काजड़ा पंचायत में ऐसा ऐतिहासिक तालाब का होना हमारे लिए गौरव की बात है।

ऐसी ऐतिहासिक धरोहर का रख रखाव व सुरक्षित रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर ठा. भीम सिंह शेखावत, कैलाश नागवान, सुशील मारवाल, मांगीलाल सैनी, शशिकांत नागवान, रजनीकांत नागवान, डॉ. जयपाल सिंह कुमावत, महेश धींवा, अनिल शर्मा, रमेश चनेजा, प्रेम सिंह नायक, धीर सिंह नायक, संदीप शेखावत, होशियार सिंह सिंगाठिया, राय सिंह शेखावत, अनिल जांगिड़ , कपिल गुर्जर, विष्णु खेड़लिया, राजेंद्र सैनी, सुरेंद्र कुमार, प्रमोद नागवान, सुनील राजोरिया, महेश कुमार, प्रमोद बुडानिया, रोबिन चंदेलिया सहित काफी संख्या में युवा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा तीस दिसम्बर को नई दिल्ली में साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार -2020 से होंगे सम्मानित