
जयपुर। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश गुप्ता, सांख्यिकी अधिकारी, सचिवालय एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक डॉ. स्निग्धा शर्मा रही।

मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना का विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्व बताते हुए कहा इससे नेतृत्व की भावना, मानवता, जीवन मूल्यों को धारण करने और इन गुणों के विकास करने में सहायता मिलती है। डॉ. स्निग्धा शर्मा ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुण पैदा करता है।
अच्छे नागरिक बनकर समाज कल्याण के कार्यों में अपनी भूमिका निभा सके और नेतृत्व कौशल विकसित कर सके, उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व बताया एवं सामुदायिक तौर पर आगे बढ़ने पर देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल अपने उद्बोधन में कहा कि एनएसएस छात्राओं को व्यक्तिगत रूप से और एक समूह के रूप में आगे बढ़ने में मदद करता है।
स्वयंसेवकिओं से शिविर में सीखी बातों को जीवन में उतारने की बात कही। उप-प्राचार्य (विज्ञान) डॉ. रंजना अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थिति रही। समापन कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। प्रतियोगिता में महिलाओं के मुद्दों, बाल मजदूरी, परिवारिक हिंसा, ट्रांसजेंडर, राजस्थान की सांस्कृतिक, राष्ट्रीय सेवा योजना, लैंगिक समानता, विभिन्न मोबाइल एप्स जैसे सामाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने हेतु सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की, प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
स्वयंसेविका वर्णिता अग्रवाल, गुनगुन मगनानी एवं खुशी गुप्ता द्वारा मानसरोवर स्थित वंचित लोगों के लिए कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की गई, इस सराहनीय कार्य हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आँचल पुरी द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आँचल पुरी, विजयलक्ष्मी गुप्ता, डॉ. रेणु शक्तावत एवं महिमा रामचंदानी के कुशल नेतृत्व मे आयोजित किया गया।