
लाहौल स्पीति में लगातार हो रही बारिश
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की पिन वेली के सगनम नाला में बादल फटने से बाढ़ की चपेट में आई महिला की मौत हो गई।
अतिरिक्त उपायुक्त (काजा) राहुल जैन ने बताया कि बादल फटने की घटना शुक्रवार दोपहर बाद हुई। पदमा दोरजे की पत्नी येशे जांगमो अपने बच्चों के साथ सगनम नाला से कुछ दूर खेत से मटर की फसल निकाल रही थी। अचानक बादल फटने से नाला उफान पर आ गया। इस दौरान वह पानी के सैलाब की चपेट में आ गई। उसका शव मिल गया है। बच्चे सुरक्षित हैं। इस आपदा में खेतों को भी नुकसान हुआ है। बादल फटने की सूचना मिलने पर पुलिस, आईटीबीपी, ग्रामीण और मेडिकल टीम पहुंची।
सात अगस्त तक भारी वर्षा की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता से बादल जमकर बरसे रहे हैं। बीती रात राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी वर्षा हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी सात अगस्त तक राज्य में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को नदी-नालों से दूरी बनाने की अपील की गई है। भूस्खलन सम्भावित इलाकों की यात्रा न करने की हिदायद दी गई है। राज्य में नौ अगस्त तक मौसम के खराब रहने की संभावना है।
मंडी-पंडोह नेशनल हाइवे भूस्खलन से बंद
मंडी से पंडोह के बीच में नेशनल हाईवे तीन स्थानों -5 मील, 6 मील तथा 9 मील पर रात को भारी बारिश तथा मलबा गिरने से बंद है। मंडी प्रशासन ने भारी बारिश के कारण बीती रात 9:30 बजे इस हाईवे पर ट्रैफिक बंद कर दिया था। कुछ छोटी गाड़ियों को वाया कटौला तथा बाया गोहर भेजा जा रहा है लेकिन बड़ी संख्या में दोनों तरफ वाहन फंसे पड़े हैं।
शिमला के बाढ़ प्रभावित समेज गांव में लापता लोगों की तलाश जारी
शिमला जिला के रामपुर से सटे समेज में बीते बुधवार की रात आए सैलाब में लापता 36 लोगों की तलाश में तीसरे दिन सर्च अभियान जारी है। अभी तक बचाव टीमों को कोई कामयाबी नहीं मिली है। एनडीआरएफ़ के असिस्टेंट कमांडेंट ऑफ़िसर कर्म सिंह ने बताया कि देर रात हुई बारिश के बाद समेज खड्ड में जलस्तर बढ़ हुआ है। लापता लोगों को ढूँढने के लिए समेज के साथ साथ सतलुज नदी पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और समेज में लाइव डिटेक्टर की मदद भी ली जा रही है । उन्होंने कहा कि सभी जवान स्टार्च अभियान के लिए पुल निर्माण में जुटे हुए हैं ताकि खड्ड के पार जा कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा सके हैं। प्रशासन की ओर से लापता लोगों की तलाश में समेज से कौल डैम तक 85 किलोमीटर के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:सदन में चर्चा ऐसी हो जिसका लाभ जनता को मिल सके: वासुदेव देवनानी