
प्रदेश की खुशहाली की कामना की
तिरुमला। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश प्रवास के दौरान तिरुमला की पवित्र पहाड़ियों पर स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान श्री वेंकटेश्वर के सपरिवार दर्शन किए। मुख्यमंत्री सपरिवार मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां भगवान वेंकटेश्वर की पूूजा की और राजस्थान प्रदेश की खुशहाली के लिए आशिर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि भगवान वेंकटेश्वर जी की कृपा दृष्टि समस्त प्रदेशवासियों पर सदैव बनी रहे, सभी का कल्याण हो, मंगल हो, मेरी यही कामना है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल इन दिनों आंध्रप्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को भजनलाल ने तेलंगाना के वारंगल में भाजपा उम्मीदवार अरुरी रमेश के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। सीएम शर्मा ने गुरुवार को ही तिरुपति में प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलन को भी संबोधित किया था।