नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की बेटी की सगाई समारोह में शामिल हुए सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम गहलोत सहित कई नेता

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की सुपुत्री के सगाई समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी सगाई में पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने जूली की बेटी आशीर्वाद प्रदान किया एवं भावी जीवन के लिए मंगलमय शुभकामनाएं दीं।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा समेत कई बड़े नेता इस समारोह में पहुंचे। गहलोत ने टीकाराम जूली की बेटी को भावी जीवन के लिए आर्शिवाद दिया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी समेत अन्य नेता भी शामिल हुए।