सीएम गहलोत ने स्वास्थ्य बीमा योजना के नए फेज का लोकार्पण किया

सरकार का दावा, 1.10 करोड़ परिवारों को हर साल मिलेगा मुफ्त इलाज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए फेज का शनिवार को लोकार्पण किया। यह आयोजन सीएम निवास पर हुआ। केंद्र सरकार की यह योजना 1 सितंबर 2019 से चल रही है। राज्य सरकार ने नए प्रावधानों के साथ इसे नया नाम देकर रि-लॉन्च किया है।

योजना के तहत बीमा राशि बढ़ाई गई है। अब इलाज की सीमा 3.30 लाख सालाना से बढ़ाकर 5 लाख रुपए की गई है। सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार और गंभीर बीमारियों के लिए 4.50 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा। योजना के तहत सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ इससे अटैच निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा।

अस्पताल में भर्ती से 5 दिन पहले और डिस्चार्ज के 15 दिन बाद तक का मेडिकल खर्च भी मुफ्त पैकेज में शामिल किया गया है। लाभार्थी को अस्पतालों में योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड या जनाधार कार्ड दिखाना होगा। सरकार का दावा है कि स्वास्थ्य बीमा योजना में सालाना 1.10 करोड़ परिवारों को मुफ्त इलाज मिल सकेगा।

योजना पर सरकार हर साल 1400 करोड़ रुपए वहन करेगी। योजना के नए फेज में 1401 की जगह 1572 पैकेज शामिल होंगे। कुछ समय बाद इंटर स्टेट पोर्टिबिलिटी भी शुरू करने की तैयारी है, जिससे अन्य राज्यों में भी मुफ्त इलाज करवाया जा सकेगा।