
कहा- चट्टान की तरह खड़े रहें, जीत आपकी होगी
जयपुर। राजस्थान में सियासी घमासान का आज 12वां दिन है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे की रणनीति बनाने के लिए विधायकों और मंत्रियों से फेयरमोंट होटल में चर्चा की। विधायक दल की 10 दिन में यह तीसरी बैठक थी। इसमें गहलोत ने कहा, ‘देश में क्या हो रहा है, यह सब देख रहे हैं। चट्टान की तरह खड़े रहें, विजय आपकी होगी। भाजपा हो या कांग्रेस चुनाव कोई नहीं चाहता। गहलोत होटल से अब अपने आवास के लिए रवाना हो गए हैं। आज कैबिनेट की बैठक भी होनी है, जिसमें विधानसभा सत्र बुलाने पर चर्चा की जा सकती है।

फोन टैपिंग पर केंद्र को आज जवाब देगी राज्य सरकार
प्रदेश में फोन टैपिंग मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मांगी गई रिपोर्ट पर राज्य सरकार मंगलवार को जवाब भेज सकती है। शनिवार को केंद्र ने राज्य सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था।
नोटिस में कहा गया था कि गृह मंत्रालय को यह शिकायत मिली है कि राज्य सरकार ने संजय जैन नाम के किसी व्यक्ति का फोन टेप किया है। यह नियमों के खिलाफ है। ऐसे में राज्य सरकार स्पष्ट करे कि किन नियमों के तहत फोन टैपिंग की गई। गृह विभाग की ओर से इस मामले में मंगलवार को मुख्य सचिव को रिपोर्ट सौंपी जा सकती है। इसके बाद इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज
क्या था फोन टैपिंग का मामला
विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े तीन ऑडियो क्लिप सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक इनमें संजय जैन, गजेंद्र सिंह और कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा की आवाज है। इनके खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने केस दर्ज किया है।
संजय जैन को एसओजी ने चार दिन के लिए पूछ्ताछ के लिए रिमांड पर लिया है। उधर, इस मामले में गिरफ्तार अशोक सिंह और भरत मलानी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। विधायक भंवरलाल शर्मा तक एसओजी की टीम पहुंच नहीं पाई है।