नक्सलियों की कैद से आजाद हुए कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह

रायगढ। शनिवार को बीजापुर के तर्रेम क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पुलिस पर घात लगा कर हमला किया था जिसमे 23 जवान शहीद हुए थे। दो दर्जन से ज्यादा जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। नक्सलियों ने इसी दौरान राकेश्वर सिंह को बंधक बना लिया था।

अब एक राहत भरी खबर यह आ रही है कि नक्सलियों ने कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह को रिहा कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा गठित मध्यस्थों की दो सदस्यीय टीम और सैकड़ों ग्रामणों की मौजूदगी में उन्हें रिहा किया गया।

शनिवार को तर्रेम क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद बंधक बनाए गए कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। कमांडो के दोपहर बाद करीब 4 बजे नक्सलियों ने छोड़ दिया और अब वह उस सीआरपीएफ कैंप पहुंच गए हैं जहां से वह 3 अप्रैल को ऐंटी-नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे। कैंप पर उनके साथियों ने किसी हीरो की तरह उनका स्वागत किया। रामेश्वर सिंह के आजाद होने की खबर के बाद जम्मू में उनके घर पर जश्न का माहौल है।