सर्दियों में ब्यूटी सीक्रेट बन नारियल का तेल

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में खाने से लेकर त्वचा और बालों तक का ख़ास ख्याल रखना होता है। इसलिए नारियल का तेल हेल्थ के लिए फायदेमंद (coconut oil health benefits) तो है सौंदर्य के लिहाज से भी लाजवाब है। नारियल तेल से मिलने वाले फायदों को जानने के बाद आप भी सर्दियों में इसका प्रयोग जरूर करेंगे।

यह अपने हाई फैटी एसिड व एंटीबैक्टीरियल (High fatty acids and Antibacterial properties) गुणों के कारण, त्वचा (moisturize skin) और बालों की शुष्की दूर कर प्राकृतिक रूप से नमी देने में सहायक है। यही नहीं ये घुंघराले बालों (frizz free hairs) को सीधा करने या, मेकअप रिमूव करने जैसे बहुत से ब्यूटी हैक्स में प्रयोग किया जा सकता है। आज कल बाजार में नारियल तेल में भी कई विकल्प आपको मिल जाएंगे।

लेकिन नारियल तेल खरीदते समय आपको शीशी के लेवल को जरूर पढ़ना चाहिए और ये देखना चाहिए कि आपके नारियल तेल में वर्जिन कोकोनट ऑयल की कितनी मात्रा है और इसमें किसी प्रकार की सुगंध या कितने केमिकल तो मिलाए गए। वर्जिन कोकोनट ऑयल आपकी त्वचा के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि ये प्राकृतिक रूप से ज्यादा शुद्ध होता है।

नारियल तेल क्यों है ख़ास

वैसे तो शुद्ध नारियल का तेल कच्चे नारियल की गिरी से बनाया जाता है। ठंड में अक्सर जम जाता है। अगर मौसम गर्म होगा तो ये पिघल भी जाएगा। इसमें (48-49) प्रतिशत लॉरिक एसिड, 17.9 प्रतिशत मिरिस्टिक एसिड, 7.9 प्रतिशत कैपिटिक एसिड, (8.0-8.1) प्रतिशत पामिटिक एसिड, (5.9-6.0) प्रतिशत ओलिक एसिड, (1.9-2.0) प्रतिशत लिनोलिक एसिड और (1.9-2.1) प्रतिशत स्टीयरिक एसिड होता है। जो त्वचा से लेकर बालों के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। हालांकि नारियल तेल(Coconut Oil) का अधिकांश हिस्सा वसा(Fats) का भी होता है। नारियल तेल के अन्य फायदे व इसका सही इस्तेमाल क्या है, पढ़िए आगे।

चेहरे के लिए मेकअप प्राइमर के रूप में

नारियल तेल चेहरे के इस्तेमाल के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें चेहरे को हाइड्रेट करने के सभी गुण होते हैं। तभी तो इस तेल को चेहरे पर लगाने से त्वचा पूरे दिन चमकदार और नर्म रहती है। क्या अपने कभी सोचा है कि नारियल का तेल आपके मेकअप (use of coconut oil as a makeup product) के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप मेकअप करने से पहले प्राइमर की तरह नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप इवन दिखेगा साथ में त्वचा ग्लो भी करेगी।

चेहरे के लिए मेकअप प्राइमर के रूप में

नारियल तेल चेहरे के इस्तेमाल के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें चेहरे को हाइड्रेट करने के सभी गुण होते हैं। तभी तो इस तेल को चेहरे पर लगाने से त्वचा पूरे दिन चमकदार और नर्म रहती है। क्या अपने कभी सोचा है कि नारियल का तेल आपके मेकअप (use of coconut oil as a makeup product) के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप मेकअप करने से पहले प्राइमर की तरह नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप इवन दिखेगा साथ में त्वचा ग्लो भी करेगी।