
जयपुर। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आज उद्योग भवन, जयपुर में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) कार्यालय के लिए स्वीकृत अतिरिक्त फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम (FRT) सहित वाहन का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। झोटवाड़ा क्षेत्र के निवासियों ने कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की इस पहल की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। इस नई सुविधा से झोटवाड़ा में बिजली संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सकेगा कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने से क्षेत्र में बिजली से जुड़ी समस्याओं का अब तत्काल निराकरण संभव हो पाएगा।