राजस्थान में फिर·दिखाए ठंड ने तेवर, गिरेगा तापमान

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर तापमान गिरने के आसार नजर आ रहे हैं। पिछले दो दिनों से प्रदेशवासियों को सर्द हवाओं ने अपने आगोश में ले रखा है। तेज धूप के बावजूद सर्द हवाओं ने शरीर में कंपकपी छुटा दी है। हिमालय से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू होने से आगामी सप्ताह राजस्थान के तापमान में गिरावट होने की संभावना है। रविवार को प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में सवेरे कोहरा छाया रहा, जबकि विभिन्न जिलों में तीखी धूप के बावजूद सर्द हवा ने प्रदेशवासियों को झकझोरा।

मौसम विभाग का आकलन है कि प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का प्रकोप और तेज सर्दी का असर फरवरी के पहले सप्ताह तक प्रभावी रहेगा। ज्यादातर इलाकों में बीते कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिली है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक आरएस शर्मा के अनुसार सोमवार व मंगलवार के लिए दस जिलों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को जयपुर, जोबनेर , सीकर, गंगानगर में कोहरा छाया रहा, ठंडी हवाओं के चलने के साथ ही गलन भरी सर्दी रही। प्रदेश में बीती रात का सबसे कम तापमान माऊंट आबू का शून्य, जोबनेर का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।