जयपुर। उत्तरी भारत में हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में कंपकपी बढ़ा दी है। शुक्रवार रात 6 शहरों में रात का सामान्य 10ए से भी नीचे रहा। माउंट आबू का तापमान जमाव बिंदु यानी 2ए पर पहुंच गया। यही नहीं चूरू में 5.7 और सीकर में 6.0ए दर्ज किया गया। जयपुर में भी बीती रात न्यूनतम तापमान 11.6ए दर्ज किया गया है। इसके अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं में भी तापमान 10ए से नीचे रहा।
बढ़ेगा सर्दी का प्रकोप, चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो आगामी 48 घंटों में राज्य के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान औसत से करीब 3 से 4 डिग्री कम रहने की संभावना है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव गंगानगर, चूरू और शेखावाटी अंचल पर पड़ेगा। वहीं मौसम केंद्र चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू और सीकर जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है ।
ये रहा प्रदेश के शहरों का आज का तापमान
अजमेर 9.5, भीलवाड़ा 9.5, अलवर 12.4, सीकर 6.5, कोटा 11.9, सवाई माधोपुर 12, बूंदी 12.4, उदयपुर 12, बाड़मेर 12.7, जैसलमेर 12, जोधपुर 11, बीकानेर 11.4, पिलानी 7.9 और श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।