
जयपुर । शीतलहर से दो दिनों से आमजन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अभी सर्दी के तीन चार दिन और तीखे तेवर देखने को मिल सकते है। मौसम विभाग ने आगामी 2 जनवरी तक ठंड के बढऩे के आसार जताए है। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और बारिश से सर्दी का असर बढऩे लगी है। जिससे प्रदेश के साथ मारवाड़ भी प्रभावित हुआ है।
उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी के साथ ही हिमालय की ओर से तेज ठंडी हवाओं के चलने का असर जोधपुर सहित पूरे पश्चिमी राजस्थान में दिखाई दे रहा है। इसके चलते मारवाड़ में अचानक कड़ाके की सर्दी वापस पडऩी शुरू हो गई।
सर्दी के बढ़ते ही शहर और ग्रामीण इलाकों में रात्रि सात बजे से लेकर सुबह दस बजे तक ठंड का असर देखने को मिला है जबकि अल सुबह और देर रात इस ठंड के कारण कोहरे का भी प्रकोप मारवाड़वासियों को झेलना पड़ रहा है। इधर पश्चिमी राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में आज सुबह पेड़ों की पत्तियों और फसलों पर बर्फ की परत चढ़ी हुई मिली।