राजस्थान में बारिश के बाद बढ़ने लगी ठंड, चूरू में सीजन की सबसे सर्द रात रही

तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आया

राजस्थान में बारिश के बाद ठंड बढऩे लगी है। चूरू में सीजन की सबसे सर्द रात रही। शेखावाटी अंचल के चूरू, झुंझुनूं क्षेत्र में सोमवार को तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आया है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में सुबह-शाम सर्दी और बढ़ेगी। उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू, झुंझुनूं क्षेत्र में तापमान गिरने के साथ ही हल्की सर्द हवाएं भी चल सकती हैं। उधर, माउंट आबू में 2 दिन बाद आज सूरज के दर्शन हुए हैं। शनिवार सुबह से ही कोहरे ने आबू को आगोश में ले लिया था।

मौसम साफ होने से धूप अच्छी निकल रही है। इससे प्रमुख शहरों की एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है। अजमेर, कोटा, पाली जैसे शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लेवल 100 से नीचे दर्ज किया गया है। हमेशा रेड जोन में रहने वाले एनसीआर क्षेत्र के भिवाड़ी की भी आबोहवा में सुधारी हुई है। यहां सोमवार को एक्यूआई लेवल 300 से नीचे चला गया।

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से मिले डेटा के मुताबिक सोमवार को अजमेर में एक्यूआई लेवल 85, अलवर में 114, भिवाड़ी में 285, जयपुर में 196, जोधपुर में 149, कोटा में 94, पाली में 74 और उदयपुर में 187 दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें-जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव पूर्व तैयारी के तहत प्रकोष्ठों की बैठक ली