पांच राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी

सर्दी
सर्दी

घने कोहरे से कई शहरों में विजिबिलिटी 25 मीटर से भी कम

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में ठंड का सितम बढ़ता ही जा रहा है। खासकर दिल्ली, पंजाब और हिमाचल समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है। मैदानी इलाकों में कोहरा इस कदर छाया है कि विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई है। सड़कों पर गाडिय़ां रेंगती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं, कुछ राज्यों में बारिश के भी आसार हैं।

अगले पांच दिनों तक इन पांच राज्यों में शीतलहर का प्रकोप

सर्दी
सर्दी

देश में 21 दिसंबर से शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की माने को अगले पांच दिनों तक हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है। सुबह के समय हवा की रफ्तार भी तेज होगी।

मौसम विभाग ने जारी की कई शहरों की विजिबिलिटी रिपोर्ट

मौसम विभाग ने आज यानी 20 दिसंबर को कई शहरों की विजिबिलिटी रिपोर्ट साझा की है। दिल्ली के पालम में सुबह करीब 5.30 बजे विजिबिलिटी 25 मीटर रही वहीं सफदरजंग में 50 मीटर रही। पंजाब के भटिंडा में अत्यधिक घने कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी रही। अमृतसर, पटियाला और लखनई में विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज गई है।

यह भी पढ़ें : सर्दियों में बथुआ का साग खाने के सेहतमंद फायदे, इन शारीरिक समस्याओं से मिलता है छुटकारा