सामूहिक “सूर्य नमस्कार” कार्यक्रम आयोजित सूर्य सप्तमी पर 108 साधकों ने किया “सूर्य नमस्कार”

Collective
Collective "Surya Namaskar" program organized, 108 seekers did "Surya Namaskar" on Surya Saptami.

भारतीय संस्कृति से जुड़ी महान योग परम्परा “सूर्य नमस्कार” स्वास्थ्य के लिए वरदान : राज्यपाल

जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि “सूर्य नमस्कार” भारतीय संस्कृति से जुड़ी महान योग परम्परा है। यह स्वास्थ्य के लिए वरदान है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार मन व शरीर दोनों को तंदुरुस्त रखता है। बागडे मंगलवार को क्रीड़ा भारती संगठन द्वारा सूर्य सप्तमी पर आयोजित सामूहिक “सूर्य नमस्कार” कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में 108 साधकों ने एक साथ “सूर्य नमस्कार” से जुड़ी योग क्रियाएं की।राज्यपाल ने कहा कि योग की भारतीय परंपरा ‘सूर्य नमस्कार’ से ही प्रारंभ होती है।

यह योग के आगे के आसनों के लिए हमें तैयार करता है। उन्होंने कहा कि “सूर्य नमस्कार” मनुष्य के भीतर की ऊर्जा का संधान कर तन और मन को स्वस्थ करता है।राज्यपाल ने प्रतिदिन हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने और “सूर्य नमस्कार” करने का आह्वान किया। उन्होंने क्रीड़ा भारती को देश की महत्वपूर्ण संगठन बताते हुए कहा कि पारंपरिक खेलों के साथ भारतीय संस्कृति से जुड़ी इसकी गतिविधियां अनुकरणीय है।इस अवसर पर राज्यपाल बागडे ने क्रीड़ा भारती की स्मारिका “खेल सृष्टि” का भी लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन बच्चों को अपनी ओर से नकद इनाम देकर भी सम्मानित किया।