कर्नल राज्यवर्धन ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शिरकत कर युवाओं में भरा विकसित भारत विकसित राजस्थान का जोश

कर्नल राज्यवर्धन
कर्नल राज्यवर्धन

युवा महोत्सव में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ को देखते ही युवा बोले -JOSH IS HiGH Sir

जयपुर: राजस्थान सरकार में युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने रविवार (12 दिसंबर 2025) को भारतीय आध्यात्म और संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर एसएमएस स्टेडियम, जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी एवं माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के कुशल नेतृत्व में सहभागिता कर उपस्थित जनों को संबोधित किया।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शिरकत कर युवाओं में भरा विकसित भारत विकसित राजस्थान का जोश।कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, राजस्थान में हमारी सरकार द्वारा युवा कल्याण की विभिन्न योजनाओं, रोजगार सृजन के नवीन प्रयासों एवं कौशल विकास कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दे रही है। राजस्थान में युवाओं के उत्थान के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्पित है।कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, राष्ट्रभक्ति और युवाशक्ति को सर्वोपरि मानने वाले स्वामी विवेकानंद जी ने सन्देश दिया कि उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।