
जयपुर। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने झोटवाड़ा क्षेत्र में खुले बोरवेल और कुंओं को बंद करवाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी खुले बोरवेल और कुंओं को बंद करने की प्रक्रिया शुरू करवाई।
कर्नल राठौड़ ने इस मामले में जिला कलेक्टर से चर्चा की और झोटवाड़ा क्षेत्र में खुले बोरवेल और कुंओं को बंद करने के निर्देश दिए। यह कदम बच्चों और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। बता दें कि हाल ही दौसा और कोटपूतली में दो बच्चों के खुले बोरवेल में गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद से राज्य सरकार खुले बोरवेल बंद कराए जाने को लेकर काफी गंभीर है।