
जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से लोकप्रिय भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सोमवार को महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, संजय नगर, वार्ड नंबर-62 में आयोजित नि:शुल्क साइकिल वितरण समारोह में 9वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल वितरित कर उन्हें उत्कृष्ट भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। सभी बालिकाओं ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी का आभार व्यक्त किया।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार की विकास संबंधी पहलों में बच्चियों के सशक्तीकरण, सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।