“आओ चले प्रयागराज महाकुंभ” अभियान का आगाज, पीले चावल बांटकर दिया निमंत्रण

"Come Chale Prayagraj Mahakumbh"

जयपुर। प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले के लिए “आओ चले प्रयागराज महाकुंभ” महाअभियान का आयोजन जोर-शोर से किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में गुरुवार को विशेष पूजा-अर्चना के बाद भक्तों को पीले चावल देकर निमंत्रण दिया गया।

महाकुंभ का महत्व: अभियान के संयोजक और संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि हिंदू धर्म में कुंभ मेले का बहुत महत्व है। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान से पापों का नाश और आत्मा की शुद्धि होती है।
इस महाकुंभ में 25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। आयोजन के दौरान पांच शाही स्नान होंगे:

मकर संक्रांति

मौनी अमावस्या

बसंत पंचमी

महा पूर्णिमा

महाशिवरात्रि

गोविंद देव जी मंदिर में आयोजन: गोविंद देव जी मंदिर में करीब 1,000 भक्तों को पीले चावल बांटकर निमंत्रण दिया गया।गोविंद देव जी मंदिर के उत्तराधिकारी मानस गोस्वामी जी ने विशेष पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया।

संस्कृति युवा संस्था की योजना: संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने बताया कि:100 से अधिक संगठनों को अभियान से जोड़ा जा चुका है।प्रयागराज में सेक्टर 7 और 8 में 1,000 लोगों के रहने और भोजन की व्यवस्था की जा रही है।महिलाओं द्वारा शाही स्नान के दौरान विशेष आरती का आयोजन होगा।”महाकुंभ चलें” ध्वज प्रदेश के सभी मंदिरों में लगाए जाएंगे।1 लाख कपड़े के बैग का वितरण किया जाएगा।
अभियान में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा, जिसके लिए आधार कार्ड जरूरी है। सोमवार 6 जनवरी को रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया जाएगा।

कार्यक्रम में इस अवसर पर विधायक महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य नहर के गणेश जी मानव कुमार, जयकुमार, गीता गायत्री मंदिर पंडित राजकुमार चतुर्वेदी, मेहंदीपुर बालाजी प्रतिनिधि सुदी पी तिवारी, परकोटा गणेश मंदिर अमित मनी प्राचीन श्याम मंदिर लोकेश मिश्रा, महंत दीपक पल्लव गोस्वामी, धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे, नीतीश चतुर्वेदी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, वरिष्ठ संस्कृति संस्था संरक्षक एच सी गणेशीया जी, दिनेश शर्मा नीलम मिश्रा उपस्थित रहे गोविंद देव जी मंदिर उत्तराधिकारी मानस गोस्वामी जी ने सभी को गोविंद आशीर्वाद स्वरुप दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया ।