
अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान बहुविवाह से परेशान है। मुस्लिम धर्म में पुरुषों को चार शादी करने की अनुमति है और अफगानिस्तान में भी बहुविवाह कानूनी है। लिहाजा वहां तालिबानी कमांडर और लीडर एक से ज्यादा शादियां करते हैं।
परिवार बड़ा होने की वजह से उनका खर्च भी बढ़ गया है। इस वजह से वे भ्रष्टाचार और गैरकानूनी काम करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। बड़े पैमाने पर उनके खिलाफ शिकायतें आ रही हैं। इस बढ़ती समस्या से परेशान तालिबानी नेताओं ने ज्यादा शादियां करने से बचने के लिए एक फरमान जारी किया है।

इस आदेश में कहा गया है कि लीडरों और कमांडरों को कई पत्नियां रखने से बचना चाहिए। एक से ज्यादा पत्नियों की वजह से विरोधी हमारी आलोचना कर रहे हैं। ज्यादातर तालिबानी नेता और कमांडरों की एक से ज्यादा पत्नी हैं। लेकिन जिनकी पहले से ही कई शादियां हुई हैं उन पर यह निर्देश नहीं लागू होगा।