कमर्शियल गैस सिलेंडर 72 रुपए सस्ता, नई दरें लागू

कमर्शियल गैस सिलेंडर
कमर्शियल गैस सिलेंडर

गैस विपणन कंपनियों ने की कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच जून के पहले दिन महंगाई के र्मोचे पर अच्छी खबर है। तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 72 रुपए की कटौती की है। नई दरें शनिवार से लागू हो गई हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 69.50 रुपए घटकर 1676 रुपए हो गया है। कोलकाता में इसकी कीमत अब 72 रुपए घटकर 1787 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 69.50 रुपए सस्ता होकर अब 1629 रुपए में मिलेगा।

चेन्नई में इसकी कीमत 1840.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है। चंडीगढ़ में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1697 रुपए में मिलेगा। पटना में कमर्शियल सिलेंडर का भाव 1932 रुपए हो गया है। भोपाल में कमर्शियल सिलेंडर 1704 रुपएमें मिलेगा, जबकि लखनऊ में 19 किलोग्राम का कमर्शियल गैस 2050 रुपए में मिलेगा।

लगातार तीसरा महीना जब कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटे

यह लगातार तीसरा महीना है जब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने कटौती की है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

विमान ईंधन के दामों में भी 6.5 फीसदी की कटौती

तेल कंपनियों ने विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में भी 6.5 फीसदी यानी 6,673.87 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती की है। नई दरें शनिवार से लागू हो गई हैं। इंडियन ऑयल के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 6,673.87 रुपए प्रति किलोलीटर यानी 6.5 फीसदी घटकर अब 94,969.01 रुपए प्रति किलोलीटर रह गई है। पिछले महीने एक मई को इसकी कीमत में 749.25 रुपए प्रति किलोलीटर यानी 0.7 फीसदी की मामूली वृद्धि की गई थी, जिससे यह बढ़कर 1,01,642.88 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया था। तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट के मद्देनजर यह कटौती की है।

यह भी पढ़ें:एशिया के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडाणी