
अलवर /केंद्रीय मंत्री व लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने तुलेडा ,कटोरीवाला, नंगला मावधी,गाजूका,मुंडियाखेड़ा,कारोली, पहाड़ीवास क्षेत्र में जनसंपर्क किया । केंद्रीय मंत्री जी का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया । केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के ऊपर पुष्प वर्षा करके उनका सम्मान किया गया ।केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी ने इन जनसंपर्क यात्रा के दौरान युवाओं बुजुर्गों महिलाओं,दुकानदारों,से भी बातचीत की ।
इलाके में कई जगह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी का बड़ी फूल माला पहनकर व साफा बांधकर सम्मान किया गया ।केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी ने बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण की इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी ने जनसंपर्क के दौरान कहां की आप लोगों के इस प्यार से अलवर के विकास का मेरा संकल्प मज़बूत होता है ।उन्होंने कहा की आज देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथो में फिर से देना का समय आ गया है ।देश ने बीते 10 सालो में देख लिया है की देश के लिए सिर्फ ओर सिर्फ मोदी जी ही एक विकल्प है ।
उन्होंने कहा की हमारी सरकार ने बाबा साहेब अम्बेडकर साहब के 5 महत्वपूर्ण स्थानों को पंचतीर्थ बनाने का काम मोदी सरकार ने ही किया ।उन्होंने कहा की विपक्ष ने कभी सविधान के रचयिता को उचित सम्मान नही दिया । हमने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया ,हमारी योजना हर समाज के हर एक जरूरतमंद तक कैसे पहुंचे इस तरह से बनाई जाती है । हमारी सरकार ने उज्ज्वला योजना घर-घर नल से जल ,आयुष्मान कार्ड ,मुद्रा लोन,कौशल विकास ,जैसी सफल योजनाएं बनाई है ।इन योजनाओ से सबका साथ सबका विकास का हमारा संकल्प दिखता है ।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी ने कहा कि राजस्थान सरकार का एक इंजन आपने लगा दिया है अब केंद्र सरकार का इंजन और लगाकर डबल इंजन की सरकार के संकल्प को आप सभी को पूरा करना है ।उन्होंने कहा की मोदी जी ने राजस्थान के लोगों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी जैसा एक ऐसा नेता दिया है जो राजस्थान में विकास की लहर को रुकने नहीं देगा ,वह दिन रात राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे है ।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी ने कहा की विपक्ष के उम्मीदवार मैदान छोड़कर भाग रहे है क्योंकि पब्लिक विपक्षी पार्टियों की गुटबंदी को समझ चुकी है। राजस्थान विधानसभा चुनावो मेनजो हाल हुआ उससे उनकी नींद गायब हो गयी है । विपक्ष के नेताओं को अबकी बार फिर मोदी सरकार के सपने आने लगे हैं ।उन्होंने कहा की राजस्थान वो प्रदेश है, जिसके पास अतीत की विरासत भी है, वर्तमान का सामर्थ्य भी है, और भविष्य की संभावनाएं भी हैं। राजस्थान की ये त्रिशक्ति, देश का सामर्थ्य भी बढ़ाती है।
राजस्थान का विकास, भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। हमने राजस्थान में एक्सप्रेसवे, हाइवे और रेलवे जैसे आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हो, या अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे, ये राजस्थान में लॉजिस्टिक्स से जुड़े सेक्टर को नई शक्ति देने वाले हैं। राजस्थान, भारतमाला परियोजना के सबसे बड़े लाभार्थियों में से भी एक महत्वपूर्ण राज्य है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा की 19 अप्रैल को कमल के फूल पर वोट देकर प्रधानमंत्री जी के अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूरा करने में सहयोग दे ।
इस अवसर पर पूर्व पूर्व विधायक जय राम जाटव ,अशोक वर्मा , रमन गुलाटी,रिंकी वर्मा ,मूलचंद डीगवाल , देवराज खेरेरा,दौलत जाटव , वीरवती जाटव, हेमंत राजपूत पूर्व सरपंच सुरेंद्र भारती. सरपंच बबल यादव ,सिकंदर राजपूत, भोलाराम, गणेश ,लक्ष्मी जाटव,शिवलाल , महेंद्र यादव , बनवारी पटेल, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे