पोषाहार वितरण में होने वाली शिकायतों का पारदर्शिता से हो निस्तारण : दीया कुमारी

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

जयपुर। उप मुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय स्थित उनके कक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग (निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं तथा महिला अधिकारिता निदेशालय) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आईएम शक्ति के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने उड़ान योजना में सेनिटरी नेपकिन की वितरण व्यवस्था के मैकेनिज्म मे पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामूहिक विवाह की सूचना सात दिन पहले विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

दीया कुमारी ने वर्क फ्रॉम होम योजना पर चर्चा करते हुए चौटबोट विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृता हाट को बड़े स्तर पर आयोजित करने एवं इनमें माहिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने किराये के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को शीघ्रता से विद्यालयों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पोषाहार वितरण में होने वाली शिकायतों का पारदर्शिता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Advertisement