ग्रीष्मकालीन धार्मिक संस्कार एवं शिक्षण शिविर का समापन

शिविर का समापन समारोह
शिविर का समापन समारोह

अलवर। ग्रीष्मकालीन धार्मिक संस्कार एवं शिक्षण शिविर का समापन समारोह रविवार को महावीर भवन में आयोजित किया गया। 15 दिवसीय इस शिविर में 40 से अधिक बालक बालिकाओं ने भाग लिया, जिन्होंने इस शिविर में नैतिक शिक्षाएं, संस्कार, धार्मिक ज्ञान, तत्व ज्ञान आदि सीखा।

समापन समारोह के अवसर पर श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के अध्यक्ष योगेश पालावत उपाध्यक्ष योगेश संचेती व महेंद्र संचेती संजय संचेती, सीए क्रांति मेहता, सीए प्रदीप जैन, प्रमोद जैन एवम् श्री रत्न हितैषी श्रावक संघ की अलवर शाखा के मंत्री मनीष जैन, कमल जैन, विशाल जैन, सीए धीरज जैन उपस्थित रहे।

शिविर संयोजिका व संचालिका सीए पूर्णिमा जैन ने बताया कि जैन धर्म दर्शन पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान प्रांजल व भूमि जैन ने प्राप्त किया व जूनियर ग्रुप 1 में व्योमिका जैन व जूनियर ग्रुप 2 में हार्दिक जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार कहानी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रांजल जैन में प्रथम स्थान प्राप्त किया व जूनियर वर्ग में सुरभि जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सामायिक ज्ञान की कक्षा में काव्या जैन व आरव जैन ने, प्रतिक्रमण ज्ञान में रौनक जैन व तत्व ज्ञान पच्चीस बोल में प्रांजल जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अनेक बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां भी सभी के समक्ष प्रस्तुत की। इस अवसर पर सभी शिक्षकों व विजेता प्रतिभागियों और शिविरार्थियों को पुरस्कृत किया गया। सीए धीरज जैन ने बताया कि आगे भी प्रत्येक रविवार को इसी तरह की धार्मिक एवम् संस्कार जागरण की कक्षाएं सम्पूर्ण वर्ष चलाए जाने की योजना प्रस्तावित है।