आत्मा योजना अंतर्गत ”बकरी पालन” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

74

पशु विज्ञान केंद्र, सिरियासर कला, झुंझुनू के प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि आज दिनांक 28 दिसंबर 2021 को आत्मा योजना अंतर्गत दो दिवसीय बकरी पालन विषय पर पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया जिसमें पशु पालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पशुपालक शुभकरण द्वितीय स्थान पर रहीस खान व तृतीय स्थान पर विक्रम महला रहे जिनको पुरस्कार दिया गया व अंत में प्रशिक्षण में आए हुए सभी पशुपालकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।

केंद्र के डॉ सुखवीर सिंह ने क्षेत्र विशेष मैं होने वाले अनाज को मिलाकर बकरियों के लिए संतुलित व पोस्टिक आहार कैसे बनाएं विधि पूर्वक जानकारी दी इसके साथ ही बकरियों में उम्र का पता कैसे लगाएं व उच्च नस्ल की नर व मादा का चयन कैसे करें और छोटे मेमनो के रखरखाव व पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी केंद्र के डॉ विपिन चंद्र ने पशुपालकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ऐसे परीक्षणों में लगातार भाग लेने की सलाह दी इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के 30 पशुपालकों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान सीएचसी में किया श्रमदान