
नई दिल्ली/जयपुर । कोविड-19 संकट को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थानियों के सम्मान में राजस्थान दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानंत्री मोदी ने अपने ट्विटर के अधिकारिक हेंडल पर समस्त राजस्थान वासियों को अपने शुभकामना सन्देश में लिखा है कि मेरी कामना है कि साहस, शौर्य और पराक्रम के लिए प्रसिद्ध यह प्रदेश प्रगति की राह पर निरंतर आगे बढ़े।
इधर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राजस्थान स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
गौरतलब है कि पूरे देश में फैली कोरोना, कोविड-19 महामारी के बीच लॉकडाउन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में देशवासियों से घर में रहने की अपील की है। पीएम मोदी इससे पहले भी टीवी पर कोरोना संकट को लेकर देशवासियों को संबोधित कर चुके हैं।