कांग्रेस ने राजस्थान में फिर बदले लोकसभा प्रत्याशी

लोकसभा प्रत्याशी
लोकसभा प्रत्याशी

जयपुर। कांग्रेस ने राजस्थान में लोकसभा के एक बार फिर प्रत्याशी बदले हैं। इस बार यह बदलाव राजसमंद प्रत्याशी सुदर्शन रावत के इन्कार करने के कारण बदले गए हैं। अब भीलवाड़ा से घोषित दामोदर लाल गुर्जर को राजसमंद भेजा गया है। जबकि भीलवाड़ा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी को लोकसभा चुनाव लड़ाया जाएगा।

बता दें कि घोषित किए जाने के बाद सुदर्शन रावत ने राजसमंद से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव की करारी हार से कांग्रेस अभी ठीक से ऊबर नहीं पाई है। लोकसभा के लिए प्रत्याशी चयन में भी केंद्रीय नेतृत्व को खासी मशक्कत करनी पड़ी है।

खास बात यह है कि कांग्रेस में प्रदेश के ज्यादा बड़े नेता इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने से कन्नी काट गए हैं। जयपुर लोकसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास भी भारी तनाव में हैं।

उन्होंने चुनाव लड़ने से पहले ही अपनी हार मान ली है। एक समाचार पत्र में उनके हवाले से प्रकाशित किया गया है कि जयपुर में भाजपा का पलड़ा भारी है। खचारियावास के हवाले से यह भी दावा किया गया है कि वे चुनाव लड़़ने के इच्छुक नहीं हैं। लेकिन, पार्टी ने उन्हें जयपुर शहर से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बना दिया है।

जयपुर में बदलना पड़ा था सुनील शर्मा का टिकट-

इससे पहले जयपुर लोकसभा क्षेत्र में सुनील शर्मा का टिकट बदलना पड़ा था। इसकी वजह यह रही कि जयपुर डायलॉग नाम से ब्लॉग और यू-ट्यूब चैनल में वे डायरेक्टर थे। इस चैनल पर राहुल गांधी से लेकर तमाम कांग्रेस नेताओं का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा था। इसीलिए उनका टिकट बदला गया।

हालांकि सुनील शर्मा ने पहले तो इस बात से ही इनकार किया कि जयपुर डायलॉग से उनका कोई संबंध भी है। टिकट कटने के बाद बोले कि- मेरे साथ बड़ा षडयंत्र हुआ है। कांग्रेस नेता शशि थरूर उनके प्रोग्राम में आने के लिए वारेगन मांग रहे थे। बिजनेस क्लास का टिकट और फाइव स्टार होटल में रुकने का टिकट मांग रहे थे।