

लोगों से मांग रहे हैं 10-10 रुपए
जबलपुर। अभी तक वोट के लिए जनता को पैसे देने के मामले तो सामने आते रहे हैं लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव अपने अनोखे अंदाज में प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं। वे अपने जनसम्पर्क में लोगों से वोट तो मांग ही रहे हैं, साथ ही नोट भी मांग रहे हैं। यानी प्रचार ऐसा कि वोट भी दो, नोट भी दो।
दिनेश यादव मध्यम वर्ग के व्यापारी हैं। लेकिन राजनीति में सालों से सक्रिय होने के कारण उनकी छवि एक राजनेता की है। हालांकि, आर्थिक रूप से दिनेश यादव बहुत ज्यादा संपन्न नहीं हैं। वे अपना प्रचार भी ई-रिक्शा से कर रहे हैं। लोग भी उनके इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।
पार्टी के खाते सीज, कैसे लड़ें चुनाव: यादव
दिनेश यादव का कहना है कि यह बात पूरा देश जानता है कि कांग्रेस के सभी बैंक खाता सीज कर दिए गए हैं और कांग्रेस पार्टी एवं उसके प्रत्याशियों के पास चुनाव लड़ने के लिए भी पैसा नहीं है। ऐसे में जनता के बीच वोट मांगने के लिए तो वह खुद जा सकते हैं लेकिन अन्य आवश्यक कार्यों के लिए उन्हें पैसों की जरूरत पड़ेगी। इस स्थिति में जनता से ही सहयोग की उम्मीद है।
10 से लेकर 100 रुपए तक का सहयोग पर्याप्त
दिनेश यादव का कहना है कि वह जनता से 10 रुपए सहयोग राशि मांग रहे हैं और100 रुपए से ज्यादा उन्हें जरूरत भी नहीं है। प्रत्येक मतदाता से 10 से लेकर 100 रुपए तक का सहयोग उनके लिए पर्याप्त है।