कांग्रेस ने राजस्थान की सात विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए

Congress declared candidates
Congress declared candidates

जयपुर। कांग्रेस ने राजस्थान की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, झुंझनू से अमित ओला को टिकट दिया गया है जो सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला के पुत्र हैं।

इसी तरह रामगढ़ से पूर्व विधायक दिवंगत जुबैर खान के पुत्र आर्यन जुबैर को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने दौसा से दीनदयाल बैरवा, देवली उनियारा से कस्तूर चंद मीणा , सलूंबर से रेशमा मीणा और चौरासी से महेश रोत को टिकट दिया है। सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा। परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।