जिलों पर बहस को लेकर कांग्रेस वेल में उतरी, नारेबाजी-हंगामें के चलते कार्यवाही स्थगति

Congress descended into the well for the debate on districts
Congress descended into the well for the debate on districts

जयपुर। विधानसभा सभा में बुधवार को शून्यकाल में जिलों पर चर्चा को लेकर जोरदार हंगामा हो गया। कांग्रेस शून्यकाल में जिलों पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव लाई थी, लेकिन संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने स्पीकर से कहा कि मामला कोर्ट में है इसलिए इस पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती।

विधानसभा में बुधवार को शून्यकाल में जिलों पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने जबरदस्त हंगामा कर दिया। हंगामें के चलते पहले सदन की कार्यवाही 15 मिनट तक स्थगित करनी पड़ गई। इसके बाद सदन फिर से जुटा तो कांग्रेस विधायक विरोध करते हुए वेल में उतर गए और नारेबाजी करने लगे।

मामला शून्यकाल में उस वक्त शुरू हुआ जब स्पीकर वासुदेवनानी स्थगत प्रस्तावों पर व्यवस्था दे रहे थे। इस दौरान कांग्रेस विधायक की तरफ से जिलों पर चर्चा के लिए प्रस्ताव आया। लेकिन संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि मामला कोर्ट में है इसलिए इस पर सदन में चर्चा नहीं की जा सकती।

इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया। हो-हंगामा बढ़ा तो स्पीकर ने 15 मिनट के लिए सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया। इसके बाद फिर से सदन जुटा तो कांग्रेस विधायक विरोध करते हुए वेल में आ गए। हालांकि स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों से फिर से अपनी सीटों पर जाने के लिए कहा लेकिन कांग्रेस विधायक चर्चा को लेकर अड़े रहे।

आधा घंटे तक चली नारेबाजी, फिर सदन स्थगित कांग्रेस विधायक करीब आधा घंटे तक सदन में नारेबाजी करते रहे। इस दौरान उन्होंने सीएम भजनलाल और किरोड़ी लाल मीणा का नाम लेकर भी नारेबाजी की। इसके बाद दोपहर एक बजे स्पीकर ने भोजनावकाश के लिए एक घंटे तक सदन फिर से स्थगित कर दिया।