
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुअ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एक तरफ, मोदी जी देश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ, सारे विरोधी एकत्र होकर एक ही काम में लगे हैं- मोदी जी को कैसे रोकें।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आज देश को एक आत्मविश्वास दिया है कि हम देश को बदल सकते हैं, देश को आगे ले जा सकते हैं। और आप जब 01 जून को अपना वोट इस्तेमाल करेंगे तो इस बार विकसित भारत के संकल्प की नींव रखेंगे। मोदी जी का मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।
नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने आपदा को अवसर में बदलने का काम किया। पहले हमारे देश में एक-एक दवाई को आने में 25-25 साल लग जाते थे। टिटनेस की दवा को आने में 28 साल लग गए, ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 28-30 साल लग गए, जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए, कोरोना काल में मोदी जी ने 9 महीने के अंदर दो-दो वैक्सीन बनाकर देश की जनता को सुरक्षा कवच देने का काम किया। आज भारत दवाई बनाने में दुनिया में दूसरे नंबर पर खड़ा है। सबसे सस्ती और असरदार दवा भारत बना रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले इंदिरा आवास योजना के तहत एक पंचायत में सिर्फ दो घर ही मिलते थे। आज मोदी जी के नेतृत्व में एक-एक पंचायत में 50-50 घर बन गए। आज मोदी जी के नेतृत्व में पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए हैं और अगले 5 साल में 3 करोड़ घर और बनेंगे।
नड्डा ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है और हिमाचल में भी लगभग डेढ़ लाख लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। आज मोदी जी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकल आए हैं।