
जयपुर। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार सिर्फ और सिर्फ तुष्टिकरण करने की राजनीति करने में विश्वास रखती है और कोविड के दौरान भी खाद्य किट वितरण करने का काम किया, उस खाद्य किट वितरण के अन्दर भी तुष्टिकरण की राजनीति को ही उन्होंने महत्व देने का काम किया है और जिस तरीके से राजस्थान के अन्दर परिसीमन के दौरान जो वार्ड बनाये गये वो वार्ड भी तुष्टिकरण की राजनीति भेंट चढ़ते हुए हम सबको दिखाई देते हैं।
शर्मा ने कहा कि अब राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने कहा है कि जो वैक्सीन का वितरण किया जायेगा वो बूथों के ऊपर किया जायेगा और बूथों के ऊपर कांग्रेस के कार्यकर्ता उस वितरण के अन्दर सहयोग करने का काम करेंगे। मान्यवर आप सरकार चला रहे हो, सरकार का एक सिस्टम है, उस सिस्टम के अन्दर विभाग का नीचे तक एएनएम, जीएनएम तक और आंगनबाडी के कार्यकर्ताओं तक एक ऐसा ढ़ांचा बना हुआ है, वो सरकारी तंत्र का हिस्सा हैं, आपके कार्यकर्ताओं की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, वो सरकारी ढ़ांचा ही नीचे तक वैक्सीन को पहुंचाने में मददगार साबित होगा, लेकिन सिर्फ आपको राजनीति करनी है और राजनीति इस आधार पर करनी है कि जनता को आप यह अहसास करवाओ कि हम वैक्सीन वितरण के आधार पर कोविड से बचाने का काम भी हम ही कर रहे हैं।
जबकि राजस्थान की जनता जानती है कि कोविड की लड़ाई जनता ने अकेले लड़ी है। उसके अन्दर सरकार का कोई बड़ा योगदान नहीं है। सरकार ने जो काम किया है, वो सिर्फ आंकड़े छुपाने का काम किया है, अंतिम संस्कार के आंकड़े अलग हैं और आप जो आंकड़े जारी कर रहे हो मृत्यु के वो अलग हैं, तो राजस्थान की सरकार ने कोविड की लड़ाई नहीं लड़ी और अब इस वैक्सीन के वितरण के अन्दर भी कांग्रेस अपने चश्मे के आधार के ऊपर देख रही है। यह अनुचित है, यह गलत है, सिर्फ और सिर्फ प्रशासनिक तंत्र के आधार के ऊपर वैक्सीन का वितरण होना अत्यन्त आवश्यक है।