
बांसवाड़ा। जनजाति बहुल बांसवाड़ा की लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अर्जुन बामनिया को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसी के साथ कांग्रेस की भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) पार्टी से गठबंधन की चर्चाओं को विराम मिल गया है।
कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार घोषित करने के बाद इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है।
कांग्रेस के बामनिया का मुकाबला भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीया और भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के राजकुमार रोत से होगा। 2019 के लोकसभा चुनावों में भी इस सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और बीटीपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था, इस मुकाबले में बीजेपी के कनकमल कटारा ने चार लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी।