अरुणाचल से गुजरात तक भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी कर रही कांग्रेस!

BharatJodo yatra

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय महाअधिवेशन रविवार को कई संकल्पों के साथ संपन्न हो गया है। अब कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की तैयारियों में जुट गई है पार्टी सूत्रों के अनुसार यह यात्रा अरुणाचल प्रदेश से शुरु होकर गुजरात तक जाएगीकांग्रेस सूत्रों का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी लंबे समय से चल रही है पार्टी पदाधिकारी इस यात्रा को लेकर योजना बना रहे हैं जल्द ही कांग्रेस यात्रा संबंधित जानकारी आधिकारिक तौर साझा कर सकती है

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन के तीसरे दिन रायपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण का संकेत दे दिया था उन्होंने कहा था कि वह तपस्या के लिए तैयार हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जैसी योजना बनाएंगे वह उसे पूरा करेंगे। राहुल कई मौके पर भारत जोड़ो यात्रा को तपस्या कहते रहे हैं

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी अपने बयान में कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण को जल्द शुरु किया जा रहा है पार्टी अभी इस यात्रा को लेकर विचार कर रही है हालांकि कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं