किसान आन्दोलन के समर्थन में कांग्रेस का जन सम्मेलन

कांग्रेस,congress
कांग्रेस,congress

जयपुर। केन्द्र सरकार द्वारा पारिaत कृषि काले कानूनों के विरोध में देशभर में चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बुधवार 10 फरवरी को प्रदेश के सभी ब्लॉकों में कांग्रेस द्वारा किसानों के आन्दोलन के समर्थन में जन सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।

कांग्रेस की ओर से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार जन सम्मेलनों में किसान आन्दोलन में भाग लेने वाले किसानों एवं उनके परिवारों को सम्मानित किया जायेगा तथा आन्दोलन के दौरान अपनी जान गवां चुके किसानों को श्रद्धांजलि दी जायेगी।

सम्मेलन में कृषि कानूनों के किसान विरोधी तथ्यों से आमजन को अवगत कराया जायेगा तथा किसानों एवं खेत मजदूरों के लिये समर्थन जुटाने का कार्य किया जाये। देश के करोड़ों अन्नदाताओं की आजीविका केन्द्र सरकार द्वारा अपने पूंजीपति मित्रों के हित में पारित तीन कृषि कानूनों के कारण संकट में आ गई है जिस कारण पूरे देश के किसान अपनी खेतीबाड़ी को बचाने के लिये संघर्ष कर रहे हैं।