कांग्रेस ने कहा-चुनाव आयोग को पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के प्रचार पर रोक लगानी चाहिए

चुनाव आयोग की तरफ से बीजेपी नेता हेमंत बिस्व सरमा पर चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगा दी गई है। ये कार्रवाई आयोग की तरफ से बीजेपी नेता के हाग्रामा मोहिलरी पर दिए बयान को लेकर की गई है। जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आयोग को प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रचार पर भी रोक लगानी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी की तरफ से तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, वे असम, केरल, बंगाल, तमिलनाडु में चुनाव प्रभावित करना चाहते हैं। लेकिन वो इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं होंगे है। हेमंत बिस्वा सरमा को असम और पूरे उत्तर पूर्व में 48 घंटे का बैन यह साबित करता है कि बीजेपी चुनाव हार चुकी है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम चुनाव आयोग से आग्रह करते हैं कि वो सारे इश्तेहार जो दुर्भावनापूर्ण असम के अखबारों में दिए गए थे उसमें अखबारों को तो नोटिस दिया है लेकिन इश्तेहार में जिस-जिस का चेहरा है वो चाहे मोदी जी,अमित शाह या सर्बानंद जी हो उन पर भी इस तरह का बैन लगे ताकि निष्पक्ष चुनाव हो।

यह भी पढ़ें- टिकैत पर हमले के बाद राहुल बोले-RSS हमला करना सिखाता है, कृषि विरोधी कानूनों को वापस कराके दम लेंगे