
पटना। देश में होने वाले अगले आम चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद राजनीतिक हल्को में हलचल मच गई है। पटना में आयोजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी CPI-ML के राष्ट्रीय कनवेंशन में सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पद को लेकर कहा कि नेतृत्व को लेकर मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। हम तो केवल बदलाव चाहते हैं, जो सब तय करें वही होगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि अब कांग्रेस को आगे का फैसला करना चाहिए और विपक्षी दलों की एकजुटता में देरी नहीं करनी चाहिए। नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी विपक्षी दल इंतजार कर रहे हैं। हम तो दिल्ली जाकर दोनों (सोनिया और राहुल) से मिले थे। सलमान खुर्शीद से कहा कि आपके जरिए कांग्रेस नेतृत्व से अपील है कि सब एकजुट हुए तो बीजेपी 100 सीट के नीचे निपट जाएगी। बिहार में विपक्षी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं।