जयपुर में चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार करेगी कांग्रेस

Pratap Khachariyawas
Pratap Khachariyawas

चीन सीमा पर बढ़ रहे तनाव और 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद अब चीन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राजधानी जयपुर में कांग्रेस ने चीनी सामान का बहिष्कार करने की मुहिम शुरु करने का फैसला किया है। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने चीनी सामान के बहिष्कार का फैसला किया है। हालांकि अभी चीनी सामान के बहिष्कार का फैसला प्रदेश स्तर पर नहीं हुआ है।

परिवहन मंत्री और जयपुर शहर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा की है। प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा, चीन ने पूरे देश को धोखा दिया है, हमारे जवानों पर धोखे से वार कर उन्हें शहीद किया है। चीन की इस धोखेबाजी का कांग्रेस कार्यकर्ता चीनी उत्पादों का बहिष्कार करके जवाब देंगे। फिलहाल जयपुर शहर कांग्रेस ने यह फैसला किया है।

जयपुर शहर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा की है

सभी व्यापार मंडलों के साथ हमने चर्चा की है, व्यापारी भी चीनी सामान नहीं बेचेंगे, व्यापारियों ने चीनी सामान के बहिष्कार में सहयोग का वादा किया है। व्यापारी वर्ग से लेकर आम आदमी तक चीन से बहुत नाराज है। हम यह नहीं कह रहे कि खरीदा हुआ सामान फैंक दें लेकिन नया नहीं खरीदें।

यह भी पढ़ें-कालीचरण, चतुर्वेदी सहित भाजपा नेता डूबे भ्रष्टाचार में: खाचरियावास

फिलहाल जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान के बहिष्कार की शुरुआत की है। हमें चीन से आयात बंद कर उसकी कमर तोडऩी होगी। चीन हमें ही सामान बेचकर पैसा बना रहा और हमारे जवानों को शहीद कर रहा है, चीन की कमर तोडऩे का यही सही मौका