कांग्रेस आज प्रदर्शन कर सिद्दरमैया पर मुकदमा चलाने का करेगी विरोध

कांग्रेस
कांग्रेस

बेंगलूरु। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूखंड आवंटन घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के खिलाफ राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा मुकदमा चलाने की अनुमति दिए जाने के विरोध में सोमवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। गहलोत ने शनिवार को सिद्दरमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी।

सभी जिलों में निकाली जाएंगी रैलियां

कांग्रेस
कांग्रेस

मुख्यमंत्री ने आरोपों का खंडन किया है और कानूनी रूप से इसका मुकाबला करने की बात कही है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने रविवार को कहा कि राज्यभर के सभी जिला मुख्यालयों में रैलियां आयोजित की जाएंगी। पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे।

22 को कांग्रेस विधायक दल की बैठक

मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने 22 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री कांग्रेस विधायकों को तथ्यों से अवगत कराएंगे और कानूनी और राजनीतिक रूप से इस मामले से लडऩे की रणनीति तैयार करेंगे। कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खरगे ने पत्रकारों से कहा कि चूंकि राज्यपाल की भूमिका को लेकर बहुत हंगामा हो रहा है, इसलिए हमें अपने लोगों को मामले से अवगत कराने की जरूरत है।

हाई कोर्ट जाएंगे सिद्दरमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया सोमवार को एमयूडीए घोटाले में अपने खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल सोमवार को बेंगलुरु आएंगे और सिद्दरमैया की ओर से राज्यपाल थावरचंद गहलोत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका दायर करेंगे।

यह भी पढ़ें : कई विधायकों के साथ चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंचे, आज भाजपा में शामिल होने के संकेत